मंगलवार को मणिपुर के बिष्णुपुर-चुराचांदपुर सीमा पर नारानसीना में खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमलावरों ने गोलाबारी की। जिसके जवाब में वॉलंटियर्स ने भी हमलावरों के ऊपर फायरिंग की। इस हमले में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और दो वॉलंटियर्स की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान जांगमिनलेन गंगेट और लाइबुजम इनाओ के रूप में हुई है। बता दे की 28 अगस्त को पुलिस ने राजनीतिक विंग रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम इसाक-मुइवा, एक-एक एक्टिव कैडर और कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी जैसे विद्रोही समूह के 2 ओवर-ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 6 हथियार, 5 गोला-बारूद और 2 विस्फोटक बरामद किए गए है।
मणिपुर : किसानों पर हमला, 7 घायल और 2 वॉलंटियर्स की मौत।
