मैनइंफ्रा कंस्ट्रक्शन के शेयर ने 6 महीने में दोगुनी की निवेशकों की पूंजी


Maninfra Constructions stock doubles investors capital in 6 months

मैनइंफ्रा कंस्ट्रक्शन के शेयरों में बुधवार के शुरूआती कारोबार में करीब 0.6% की कमी दर्ज की गई, जिसके बाद शेयर 152.50 रुपए के लेवल पर थे। इसकी मार्केट कैप करीब 5069 करोड़ रुपए है और पिछले 6 महीने में इसने निवेशकों की पूंजी को दोगुनी कर दिया है। कंपनी के शेअर्स 73 रुपए से 152 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं। मार्च में इसके शेयर ₹66 के निचले स्तर पर थे, लेकिन अब तक निवेशकों की संपत्ति 130% बढ़ गई है। हाल ही में, कंपनी ने मुलुंड वेस्ट में 47 मंजिल की 3.6 लाख वर्ग फीट की रेजिडेंशियल बिल्डिंग तैयार की है, जिसमें 90% फ्लैट्स बिक चुके हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen