ममता बनर्जी द्वारा पंचायत चुनावों में विजय पर जनता को धन्यवाद बोलीं- लोगों के मन में है टीएमसी।


Mamta Banerjee thanked the public on the victory in the panchayat elections- TMC is in the minds of the people.

पंचायत चुनावों की गिनती पश्चिम बंगाल में जारी है। हालाकि जीत के पहले ही मंगलवार को ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव में टीएमसी की जीत के लिए बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया है। उनके अनुसार टीएमसी ग्रामीण बंगाल में आगे हैं। जनता को टीएमसी के प्रति प्यार है। साथ ही उन्होंने जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद भी किया। बता दें कि रात 11.30 बजे तक टीएमसी ने ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से 30,391 सीटें हासिल कर ली है और भाजपा ने सिर्फ 8,239 सीटें हासिल की है। तो वही सीपीआई 2,534 सीटें और कांग्रेस मात्र 2,158 सीटें जीत पाई है। टीएमसी ने 627 सीटों पर बढ़त बना ली है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen