मामाअर्थ के शेयरों में आई 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट।


Mamharths shares declined by more than 15 percent.

शुक्रवार को ब्यूटी और स्कीन केयर कंपनी होनसा कंज्यूमर लिमिटेड यानि मामाअर्थ के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 291.50 रुपए के लेवल पर ओपन होने के बावजूद 256.10 के इंट्रा-डे लो-लेवल पर पहुंच गया। तो वही सुबह 11.15 मिनट पर कंपनी के शेयर 5.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 284.90 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बता दे की मंगलवार को कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 324 रुपए पर लिस्ट हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen