मामाअर्थ- होनासा का शेयर 4% बढ़ा।


Mamharth- Honass share climbed 4%

आईपीओ के बाद आज पहली बार शेयर बाजार में मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों की ट्रेडिंग हुई।कंपनी के डेब्यू ट्रेड पर शेयर अपने आईपीओ की मूल प्राइस से 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ। होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के एनएसई पर शेयर का मूल्य आज 4.04 प्रतिशत बढ़कर 337 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 324 रुपये यानी आईपीओ प्राइस पर ही लिस्ट हुआ था। फिलहाल इस कंपनी की बाजार मूल्यांकन (एम-कैप) 10,847.69 करोड़ रुपये है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen