हालही में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपने मंत्रियों द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने भारत से अपने सैनिकों को भी वापस बुलाने के लिए कहा है। इन्ही कारणों की वजह से अब उन्हे देश के अंदर भी नाराजगी झेलनी पड़ रही है। खबर के अनुसार, भारत विरोधी रुख को लेकर मालदीव के दो विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी और डेमोक्रेट्स पार्टी, मुइज्जू सरकार के खिलाफ आगे आए हैं। साथ ही, दोनों पार्टियों ने बताया की देश की विदेश नीति में बदलाव मालदीव के लिए बेहद हानिकारक है।
भारत विरोधी रुख को लेकर मुइज्जू सरकार के खिलाफ आगे आया विपक्ष।
