नौसैनिकों को मिली बड़ी राहत, कतर की अदालत ने भारत द्वारा दायर याचिका स्वीकार की।


Major relief to the marines, Qatars court accepted a petition filed by India.

भारत के आठ पूर्व नौसेना कर्मियों को कतर में मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसके खिलाफ भारत द्वारा एक याचिका दायर की गई थी। 23 नवंबर को कतर की अदालत ने इस याचिका को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इस मामले की सुनवाई की जाएगी। बता दे की यह सभी नौसेना अधिकारी दोहा स्थित डहरा ग्लोबल के कर्मचारी थे और अगस्त 2022 में जासूसी के आरोप में इन्हे गिरफ्तार किया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen