59.14 पर्सेंट तक गिर सकते हैं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर, बेच कर निकल जाने में है भलाई।


Majhgaon can fall up to 59.14 % of the shares of dock shipbuilders, it is good to sell.

एक साल में 182 फीसद से अधिक रिटर्न देने वाला मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर आने वाले समय में 900 रुपए के नीचे आ सकता है। इसलिए, एक्सपर्ट्स इस शेयर को बेचने की सलाह दे रहे है। बता दे की, 59.14 पर्सेंट तक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर गिर सकते है, जहा शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2492 रुपए और लो 612 रुपए है। तो वही, आज सुबह 9:50 बजे के करीब मामूली बढ़त के साथ यह स्टॉक 2135 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen