प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व नेता और लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को फेमा उल्लंघन मामले में नया समन जारी किया है और उन्हें 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।सूत्रों ने बताया कि मोइत्रा (49) ने पिछले महीने एजेंसी को एक पत्र भेजकर पेश होने में असमर्थता जताई थी और पूछताछ का सामना करने के लिए कुछ सप्ताह का समय मांगा था। केंद्रीय जांच एजेंसी मोइत्रा से पूछताछ कर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज करना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में एक ‘नॉन रेसीडेंट एक्सटर्नल' (एनआरई) खाते से लेन-देन एजेंसी की निगरानी में है, इसके अलावा, इस खाते में विदेश से भी कुछ धनराशि मिली हैं और रकम का हस्तांरण हुआ है। इसके साथ ही, मोइत्रा पर आर्थिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और उपहार के बदले लोकसभा में सवाल पूछने के आरोप भी लगाए जा चुके हैं।
महुआ मोइत्रा को फिर ईडी का समन, फेमा मामले में होगी पूछताछ
