ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स को हुई गंभीर बीमारी, सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं होंगे शामिल।


Maharaja King Charles of Britain suffered serious illness, will not be involved in public programs.

सोमवार को बकिंघम पैलेस ने पत्रकारों के सामने बयान जारी करते हुए बताया की वह अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं। क्युकी ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स III को कैंसर हुआ है, लेकिन वह हेड ऑफ स्टेट के तौर पर अपने काम को जारी रखेंगे। बता दे की, 75 साल के किंग चार्ल्स पिछले महीने तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen