बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी: गणेशदत्त मिश्रा के साथ आयकर विभाग की जांच में उजागर हुए राज


Mafia Mukhtar Ansari in Banda Jail: Raj was exposed in the investigation of Income Tax Department with Ganeshdutt Mishra

बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी के लिए समय और मुसीबतें बढ़ रही हैं। उनके करीबी गणेशदत्त मिश्रा के बारे में आयकर विभाग की जांच में कई राज उजागर हुए हैं। यह पता चला है कि उनकी 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अन्य राज्यों में भी हैं। इन संपत्तियों के लेन-देन में भी जांच के दौरान फर्जीवाड़ा आया सामने। इन संपत्तियों का नाम गणेशदत्त मिश्रा के नाम पर है, लेकिन पैसा मुख्तार का है। इसके बाद गाजीपुर में उनकी 20 करोड़ की संपत्ति कुर्की में आई और उन्हें गिरफ्तार कर लखनऊ के आयकर विभाग को सौंप दिया गया। मुख्तार पर 61 आपराधिक मामले हैं, जिनमें से छह मामलों में उन्हें दोषी ठहराया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen