माफिया डॉन अतीक अहमद तथा उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । प्राप्त सूत्रों के अनुसार जब मेडिकल करने के बाद मिडिया से बात कर रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारी ,गोली मारने वाले हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे। उत्तरप्रदेश पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने हाथ उपर कर के सरेंडर कर दिया। हमलावरों ने पूछ- ताछ में बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का ये प्लान बनाए थे।
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की घटना पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का एक बयान आया है। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बिना किसी का नाम लिए कहा कि पुण्य और पाप का हिसाब इसी जन्म में होता है.