आठवीं बार मैड्रिड विश्व के चैंपियन बनें रियल मैड्रिड।


Madrid became the champion of the world for the eighth time.

आठवीं बार रियल मैड्रिड ने क्लब विश्व कप जीत लिया है। शनिवार को मोरक्को के फाइनल मुकाबले में अल हिलाल को रियल मैड्रिड ने 5-3 से हराया। इस जीत पर एंसेलोट्टी ने कहा की आठवीं बार मैड्रिड विश्व के चैंपियन बन कर वह लोग बेहद खुश हैं। उनकी टिम में गुणवत्ता और गतिशीलता थी। साथ ही एंसेलोट्टी ने करीम, विनीसियस और वाल्वरडे के गोल पर उनकी बेहद सराहना भी की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen