एलटी फूड्स लिमिटेड के शेयर ने 2020 से अब तक अपने निवेशकों की पूंजी को 10 गुना बढ़ा दिया है और ₹16 के निचले स्तर से ₹158 के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 5050 करोड़ रुपये है। इसके 52 हफ्ते के उच्च स्तर ₹194 रुपये और निचले स्तर ₹90 रुपए हैं। पिछले 6 महीने में इसने निवेशकों को 65% रिटर्न दिया है, तीन साल में 500% से ज्यादा और पिछले 10 साल में 2000% का रिटर्न प्रदान किया है।
LT फूड्स के शेयर ने तीन साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल
