LT फूड्स के शेयर ने तीन साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल


LT Foods shares made investors rich in three years

एलटी फूड्स लिमिटेड के शेयर ने 2020 से अब तक अपने निवेशकों की पूंजी को 10 गुना बढ़ा दिया है और ₹16 के निचले स्तर से ₹158 के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप लगभग  5050 करोड़ रुपये है। इसके 52 हफ्ते के उच्च स्तर ₹194 रुपये और निचले स्तर ₹90 रुपए हैं। पिछले 6 महीने में इसने निवेशकों को 65% रिटर्न दिया है, तीन साल में 500% से ज्यादा और पिछले 10 साल में 2000% का रिटर्न प्रदान किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen