फिर बढे रसोई गैस के दाम


LPG Rate Increase

बढ़ती मॅहगाई के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन वितरक कंपनियों ने एक बार फिर एल पी जी सिलेंडर के दामों में बृद्धि की घोषणा कर दी जिसके लिये कंपनियों द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है I मई में मूल्य बृद्धि के बाद अब लखनऊ में १४.२ किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर ५० रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ने के बाद अब १०३७.५ रुपये का हो गया है I पांच किलो का छोटा सिलेंडर पर १८ रुपये प्रति सिलेंडर बृद्धि के बाद  ३८०.५० रुपये का हो गया है, जबकि १९ किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर में प्रति सिलेंडर ९.५० रुपये की कमी की गई है I परिवर्तित दरें शनिवार सुबह ६ बजे से लागू कर दी गई है I

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen