नए साल में LPG सिलेंडर के दाम घटे, जानिए कहा कितना हुआ सस्ता।


LPG cylinder prices decreased in the new year, know how much cheaper.

एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ नए साल 2024 का आगाज हुआ है, जहा एलपीजी सिलेंडर के नए रेट ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी किए है और यह नए रेट कॉमर्शियल सिलेंडर के है, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही है। नए रेट के अनुसार, 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1755.50 रुपए में, कोलकाता में 1869.00 रुपए में, मुंबई में 1710 रुपए में, चेन्नई में 1924.50 रुपए में मिलेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen