वृंदावन प्लांटेशन कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के ठीक बाद लगा लोअर सर्किट।


Lower circuit installed in shares of Vrindavan plantation company just after the listing.

नर्सरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी वृंदावन प्लांटेशन के शेयरों के बाजार में लिस्टिंग के ठीक बाद तगड़ा झटका लगा है। बता दे की वृंदावन प्लांटेशन के शेयरों का आईपीओ प्राइस 108 रुपए था और 1 रुपए डिस्काउंट के साथ कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे, लेकिन लिस्टिंग तुरंत बाद 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ कंपनी के शेयर 101.65 रुपए पर पहुंच गए हैं। तो वही इस समय कंपनी का मार्केट कैप 54.21 करोड़ रुपए है और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी आईपीओ से पहले 85.29 पर्सेंट थी, जो अब 62.65 पर्सेंट रह गई है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen