प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शादी का बना रही थी दबाव।


Lover murdered girlfriend, marriage was making pressure.

मेरठ /उत्तर प्रदेश: मेरठ खिर्वा जलालपुर गांव में रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका की इट् से कुचल कर हत्या कर दी। पहले रात में फोन कर प्रेमिका को गांव से बाहर खेत पर मिलने बुलाया। फिर पांचों ने ईट से उसका सिर कुछ दिया और लाश को वहीं फेंक कर फरार हो गये। अगले दिन यानी सोमवार को युवती का शव खेत में मिला।

पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स चेक की तो आखिरी कॉल आदेश नामक युवक की थी। कॉल और लोकेशन हिस्ट्री के आधार पर पुलिस पांचों युवकों तक पहुंची। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पूरा सच बताया। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद वह शादी का दबाव बना रही थी। जबकि वह उससे शादी नहीं करना चाहता था। इसीलिए उसे मार दिया

8 वर्षों से चल रहा था अफेयर

पूरी घटना मेरठ जिले के खिरवा जलालपुर गांव की है। प्रेमी ने बताया की मेरा गांव की रहने वाली रामलीला से अफेयर चल रहा था। मगर 2015 में उसकी शादी सरधना के तेहरकी के रहने वाले और उनसे हो गई थी। 2016 में यानी 1 वर्ष बाद किसी कारण वश दोनों अलग हो गए हैं। इसके बाद रामगिरी फिर से गांव में आकर रहने लगी। इसी दौरान फिर से मेरे संपर्क में आ गई और वह प्रेगनेंट हो गई। प्रेग्नेंट होने के बाद रामवीर मेरे ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी। पहले तो मैंने उसे अबॉर्शन करने के लिए कहा, पर वह नहीं मानी। इसके बाद मैं शादी से मुकर गया। लेकिन वह मुझ पर शादी का दबाव बनाती रही,तथा पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने लगी। इसके बाद मैंने ररामविरी को मारने की साजिश की। साजिश के तहत 2 जुलाई को देर रात फोन कर गांव के बाहर जंगल में राम वेरी को मिलने के लिए बुलाया। कहा चलो भाग चलेंगे। वह साथ जाने के लिए तैयार हो गई। देर रात करीब 3:00 बजे रामवीर ही मिलने पहुंची तो हम लोगों ने उसके सिर पर एक से बाहर कर हत्या कर दी फिर लाश को वहीं फेंक दिया और भाग गए। इसमें उसने गांव के चार दोस्तों को शामिल किया।

गांव वालों ने जंगल में देखा था शव

3 जुलाई को जंगल से गुजर रहे गांव के लोगों ने लड़की का शो देखा था। इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरठ के देहात एसपी कमलेश बहादुर ने बताया कि जांच में युवती के कॉल डिटेल्स के आधार पर अपराधियों की छानबीन की गई। युवती ने लास्ट कॉल आदेश को किया था इसके आधार पर आदेश को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूरी बात बता दी। पांचों आरोपियों दीपक,आदेश (प्रेमी), आर्यन,संदीप और रोहित को अरेस्ट कर लिया गया है सभी लोग खिर्वा जलालपुर थाना सरधना मेरठ के रहने वाले हैं।

 

 

​​​

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen