भारत से लंदन अब 7 दिनों में पहुंचेगा समान


London from India will now reach the same in 7 days

दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान घोषित हुआ ऐतिहासिक इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) अब रूप ले रहा है। इसका मतलब है कि नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट या गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से IMEC मार्ग के माध्यम से यूरोप में ग्रीस के पिराइयस पोर्ट तक माल पहुंचाने में समय और लागत में कमी होगी।विशेषज्ञों के मुताबिक, स्वेज नहर से भेजे जाने वाले माल की तुलना में IMEC के माध्यम से 40% कम समय लगेगा और परिवहन लागत में 30% कमी होगी। भारत से माल को जहाज और रेल के साथ 7 दिनों में यूरोप में ग्रीस के पिराइयस पोर्ट पहुंचाया जा सकेगा, जबकि स्वेज नहर से इसे लगभग 11 दिन लगते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen