लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करदिया है। पूरे चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। देशभर में इस चुनाव की प्रक्रिया 43 दिनों तक चलेगी। नई सरकार का घोषणा 4 जून को होगा। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण 26 अप्रैल, तीसरे 7 मई, चौथे 13 मई, पांचवे 20 मई, छठे 25 मई, और सातवे चरण का मतदान 1 जून को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
लोकसभा चुनाव तारीखों का एलान, सात फेस में होगा मतदान
