लिवर और कैंसर की नकली बेची जा रही है भारत में, राज्यों में ड्रग कंट्रोलर की नजर।


Liver and cancer are being sold fake in India, the eyes of drug controller in states.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन एडसेट्रिस और लिवर की दवा डिफिटेलियो के नकली वर्जन भारत में बेचे जा रहे है। जिसके बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ड्रग कंट्रोलर को इन दवाओं पर DCGI ने नजर रखने का निर्देश दिया है। DCGI के अनुसार भारत के अलावा ओर चार देशों में एडसेट्रिस इंजेक्शन के 50 मिलीग्राम नकली वर्जन दवाई मौजूद हैं। यह तक की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इन दवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen