एशियन खेल 2023 के पहले खेल में ही भारत ने जीत हासिल कर ली है, जहा 10मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रमिता, मेहुली घोष, और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। तो वही पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स में सेना के सैनिक अर्जुन लाल जाट और अरविंद ने सिल्वर मेडल जीता है और पुरुषों के पेयर में बाबू लाल यादव और लेख राम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। साथ ही महिला 10मीटर एयर राइफल फाइनल में भारत की रमिता ने एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत लिया है।
एशियन खेल 2023 का लाइव अपडेट, भारत ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर।
