आंध्रप्रदेश के गुंटूर में लिव-इन में रह रहे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और अपनी दो बेटियों को गोदावरी नदी में धक्का दे दिया। जिसके बाद आरोपी की प्रेमिका और उसकी एक साल की बेटी नदी में डूब गई, पर उसकी 13 साल की बेटी ने एक प्लास्टिक का पाइप पकड़कर अपनी जान बचा ली है। पुलिस के अनुसार पति से मतभेद होने के बाद सुहासिनी अपनी 13 साल की बेटी कीर्तना को लेकर अपने प्रेमी सुरेश के साथ रहने लगी थी। दोनों की एक 1 साल की बेटी भी थी। कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन होने लगी। जिसके बाद घूमने के बहाने आरोपी उनको गौतमी पुराने पुल पर लेकर गया, जहा उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस मां-बेटी की तलाश में जुटी हुई हैं।
लिव-इन पार्टनर ने अपनी बेटियों समेत अपनी प्रेमिका को फेंका गोदावरी नदी में।
