चीन के बाजार को छोड़ा लिंक्डइन ने।


LinkedIn left the Chinese market.

 

एक चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक माहौल और तीव्र प्रतिस्पर्धा के तहत चीन में लिंक्डइन ने अपनी आखिरी सर्विस बंद कर दी है। LinkedIn के इस कदम के बाद चीन में 716 लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। लिंक्डइन के बयान के अनुसार एक चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनॉमिक माहौल और भयंकर प्रतिस्पर्धा का लिंक्डइन को सामना करना पड़ रहा हैं। बता दें कि चीन के सभी टेक कंपनियों को सरकारी की ओर से मॉनिटर किया जाता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen