10 अगस्त को देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC ने अपने पहली तिमाही का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,300% बढ़कर 9,544 करोड़ रुपए रहा है। इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा इनकम के चलते यह बढ़त देखने को मिली है। एक साल पहले इसी समय पर एलआईसी को 682 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। इस तिमाही में जहा कंपनी का ग्रॉस NPA 2.48% रहा, तो वही पिछले साल इसी दौरान कंपनी का ग्रॉस 5.84% था। एलआईसी का पहले साल का प्रीमियम इस तिमाही में 6810 करोड़ रुपए रहा वह भी 8.3% की गिरावट के साथ। एक साल पहले यही प्रीमियम 7429 करोड़ रुपए था।
पहली तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट 1300% बढ़कर ₹9,544 करोड़ पर रहा।
