एलआईसी ने जियो फैनिंशियल सर्विसेज में हासिल की 6.66% की हिस्सेदारी


LIC achieved 6.66% stake in Jio Faninsial Services

इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी6.66% खरीदी है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. LIC ने शेयर बाजार को बताया कि JFSL शेयरों के अधिग्रहण की कॉस्‍ट 19 जुलाई को जारी नोटिस के आधार पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के डी-मर्जर से पहले की लागत का 4.68 फीसदी है. एलआईसी ने यह अधिग्रहण नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के डीमर्जर के जरिए किया है. इसके पहले LIC रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में 6.49 फीसदी की हिस्सेदारी रखती थी. जियो का शेयर %लोअर सर्किट पर चल रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen