रविवार रात को लीबिया की विदेश मंत्री नाजला मैंगोश ने देश छोड़ दिया है। शनिवार को उन्होंने कबुल किया था की उन्होंने पिछले हफ्ते रोम में इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन से सीक्रेट मुलाकात की थी। इस बात के बाहर आने के बाद उनके खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन और हिंसा हो रही है। प्रधानमंत्री अब्दुलहामिद ने सोमवार को नाजला को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए है। बता दे की लीबियाई इजराइल को दुश्मन देश मानता है। जिस वजह इस मामले पर इतना बड़ा बवाल खड़ा हुआ है।
लीबिया की विदेश मंत्री ने छोड़ा अपना देश, इजराइली विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद हुई सस्पेंड।
