LeTV हाल ही में अपना नया स्मार्ट टीवी F65 प्रो लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी में 95% कलर गैमिट कवरेज के साथ 4K HDR स्क्रीन है। इसमें एमईएमसी मोशन कंपंसेशन और एम-जेनुइन इमेज क्वालिटी इंजन है, स्मार्ट टीवी में EUI 8.0 सिस्टम है। यह TV वायर्ड और वायरलेस नेटवर्क दोनों को सपोर्ट कर सकते हैं। बात की जाए की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत लगभग 26 हजार रुपये है।
LeTV ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी।
