शुक्रवार को लेनोवो ने अपना पहला प्रीमियम टैबलेट Tab P11 5G को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। Tab P11 5G में 11.00 इंच डिस्प्ले, 2K रिजॉल्यूशन,13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 750G 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 7700 एमएएच बैटरी जैसी फिचर्स मिलेंगे। मॉडर्निस्ट टेल, स्टॉर्म ग्रे और मून व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ कम्पनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर 34,999 रूपए में ख़रीद सकते हैं।
लेनोवो का पहला प्रीमियम टैबलेट।
