लेबनान-हमास ने इज़राइल पर 15 रॉकेट दागे


Lebanon-Hamas fired 15 rockets on Israel

हमास के खिलाफ जंग के चौथे दिन, हमास और लेबनान से इजराइल में 15 रॉकेट गिराए गए हैं। ये रॉकेट इजराइल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में गिरे हैं। इसके जवाब में, इजराइली सेना ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 2 स्थलों पर हमला किया है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को जंग के बारे में जानकारी दी, और मोदी ने भी इजराइल के खिलाफ हर तरह के आतंकवाद की निंदा की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen