सुसाइड नोट घर पे छोड़कर प्रेमी युवक के साथ भागी युवती।


Leaving the suicide note, leaving the house at home, the young woman ran away with the young man.

उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले की ये घटना है जहा सुसाइड नोट छोड़कर घर से गायब हुई एक युवती अपने प्रेमी के साथ 11 दिन बाद आर्य समाज में शादी करने के लिए थाने में पहुंची। खबर के अनुसार चार दिन पहले सुसाइड नोट घर पर छोड़ कर युवती अपने प्रेमी के पास भाग गई थी। उसके बाद SDRF टीम और युवती के घर वालो ने रामगंगा पोषक नहर के किनारे बोट के साथ युवती को खोज की। सोमवार की सुबह युवती अपने प्रेमी को साथ लेकर नजदीकी गांव के थाने पहुंची और खुद को बालिक बताते हुए अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज में शादी करने के बात कही। साथ ही उसने शादी के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था। थानाध्यक्ष के अनुसार युवती के परिजनों को थाने में बुलाया गया और थानाध्यक्ष को युवती के मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने का निर्देश दिया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen