7 नवंबर को ओपन होने वाले आस्क ऑटोमोटिव के आईपीओ के बारे में जानिए विस्तार से।


Learn about the IPO of Ask Automotive opening on 7 November.

7 नवंबर से 9 नवंबर 2023 तक आस्क ऑटोमोटिव का आईपीओ ओपन रहने वाला है, जहा इस आईपीओ का साइज 834 करोड़ रुपए का है। 2.96 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ में जारी किया जाएगा और 20 नवंबर 2023 को कंपनी की लिस्टिंग होने की संभावना है। आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ का लॉट साइज 53 शेयरों को बनाए जाने के कारण निवेशक को 14,946 करोड़ रुपए का दांव लगाना ही होगा। तो वही 268 रुपए से 282 रुपए प्रति शेयर आस्क ऑटोमोटिव आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen