पाकिस्तान में लाइव शो के दौरान नेताओं में मारपीट


Leaders assaulted during live show in Pakistan

पाकिस्तान में PTI के नेता इमरान खान के वकील शेख मरवत और PML-N के सांसद अफनान उल्ला के बीच एक लाइव शो के दौरान हाथापाई हो गई। इस घटना का कारण एक करप्शन के मुद्दे पर हुई बहस के बाद दोनों में उत्पन्न हुआ विवाद था। शो के होस्ट ने मारपीट रोकने की कोशिश की, लेकिन वो व्यर्थ रही। हालात, इस कदर बिगड़ गए कि स्टूडियो में लगा स्टिल कैमरा इसे रिकॉर्ड भी नहीं कर पाया, क्योंकि दोनों नेता लड़ते-लड़ते स्टूडियो के कोने तक पहुंच गए थे और वहां तक कैमरे की पहुंच नहीं थी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen