भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को सुबह करीब 9:15 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से अपना पहला नया रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) D1 लॉन्च कर दिया है। इस रॉकेट के साथ आजादीसेट सैटेलाइट भेजा गया। रॉकेट ने दोनों सैटेलाइट्स को उनकी निर्धारित कक्षा में पहुंचा दिया। लेकिन उसके बाद सैटेलाइट्स से डेटा मिलना बंद हो गया। ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने बताया कि हम लगातार डेटा लिंक हासिल करने का प्रयास कर रहे है।
लॉन्च हुआ देश का सबसे छोटा रॉकेट।
