केंट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड ने भारतीय बाजार में kuhl सीरीज के तहत बीएलडीसी सीलिंग फैन लॉन्च कर दी है। बीएलडीसी सीलिंग फैन में इंडियन फैन मेड, एनर्जी सेविंग, स्मार्टफोन कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल और रिवर्स फंक्शन जैसे फिचर्स मिलेंगे। कंपनी के दावे के अनुसार बीएलडीसी सीलिंग फैन 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकता हैं। मतलब अगर 120 करोड़ घरों में बीएलडीसी सीलिंग फैन लगाने पर 2 लाख करोड़ रूपए तक बिजली बिल की बचत होगी।