साउथ कोरियन कार मेकर हुंडई ने अपनी फ्लैगशिप Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है। कार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा लॉन्च किया गया हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार फुल चार्ज होने पर 621 किलोमीटर तक चल सकती है। ये 7 सेकंड में 100Kmph की स्पीड पकड़ सकती है वहीं कार की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रॉनिक कार की शुरुआती कीमत 44.96 लाख रुपए है।
लॉन्च हुई हुंडई Ioniq-5 EV कार।
