कई सारे बदलाव के साथ ओप्पो ने अपने ईयरबड्स Oppo Enco Free 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo Enco Free 3 में 12.4mm ड्राइवर, TWS बंबू फाइबर, 49dB न्वाइज रिडक्शन, स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट, अलाइव ऑडियो, डीप न्वाइज कैंसिलेशन, लो लैटेंसी, गेम मोड, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, 43mAh और 440mAh बैटरी जैसे फिचर्स मिलेंगे। बंबू शैडो ग्रीन और ग्रीन फ्रोस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ इसकी कीमत 5,999 रूपए रखी गई है।