वसई के फिल्म स्टूडियो में देर रात लगी आग।


Late night fire in Vasais film studio.

शुक्रवार देर रात मुंबई के वसई में कामन स्थित भजनलाल फिल्म स्टूडियो में आग लग गई। ये वही स्टूडियो है जहां दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या की थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इस खबर के फैलते ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए है कि कहीं ये तुनीशा की हत्या के सबूत मिटाने की साजिश तो नहीं है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen