17वी लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र आज से


Last winter session of 17th Lok Sabha from today

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 19 दिनों में 15 बैठके होंगी। यह 17वीं लोकसभा का 14वां सत्र है, जिसमें 19 बिल और 2 फाइनेंशियल आइटम्स पर चर्चा होगी। शीतकालीन सत्र के दौरान IPC, CrPC और एविडेंस एक्ट में बदलाव के तीन महत्वपूर्ण बिल पास हो सकते हैं। TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों की जांच के बाद एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सत्र के पहले दिन अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen