मिडिल ईस्ट से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद बढ़ने लगे लार्सन एंड टटुब्रो के शेयर


Larsen & Tubro shares started increasing after getting a big order from the middle East

कंस्ट्रक्शन सेक्टर के विशेषज्ञ लॉर्सन एंड टुब्रो कंपनी को मिडल ईस्ट से लगभग 4 अरब डॉलर (करीब 33,252 करोड़ रुपये) का बड़ा ऑर्डर प्राप्त होने की खबर है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस खबर के प्रभाव से, शुक्रवार को L&T के स्टॉक में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।  इस बड़े लार्जकैप शेयर ने 2023 में करीब 38% तक की वृद्धि की है और इस ऑर्डर के बाद शेयर्स में और उछाल की संभावना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen