असम-त्रिपुरा सीमा पर पुलिस की बडी कारवाई,कफ सीरप से भरी ट्रक जब्त की।


Large seizure on the cuff syrup on the Assam-Tripura border.

असम के करीमगंज के पुलिस ने असम-त्रिपुरा सीमा के चुराईबारी इलाके में 780 बोतलें कोडीन फॉस्फेट जब्त की हैं। एक खुफिया विभाग से मिली सूचना के तहत पुलिस ने TR-01AT-1612 नंबर वाले ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश से त्रिपुरा के अगरतला जा रहा था। असम-त्रिपुरा सीमा पर 33 हजार कोडीन फॉस्फेट बोतलों की एक और खेप को असम पुलिस ने जब्त किया था। जहा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नशे के तौर पर भी इस्तेमाल होने वाले इस कोडीन पर आधारित कफ सीरप पर पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen