संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। संसद की कार्यवाही के दौरान दो अज्ञात लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। दोनों शख्स के सदन में कूदते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान दोनों शख्स कुछ स्प्रे करने लगे जिससे पीले रंग का धुआं फैल गया। संसद के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और बाद में दोनों शख्स को काबू में कर लिया गया। इस अफरातफरी के दौरान कई सांसद सदन से बाहर आ गए। हालांकि दोनों शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
संसद सुरक्षा में बड़ी चूक, 2 अनजान युवक लोकसभा में कूदे
