लालू यादव का बयान- बीजेपी को विपक्षी एकता से घबराहट, ‘I.N.D.I.A’ की रणनीति पर बैठक


Lalu Yadavs statement- BJP is nervous with opposition unity, meeting on India strategy

बिहार के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि बीजेपी को विपक्षी एकता से घबराहट है। उन्होंने कहा कि मुंबई में  ‘I.N.D.I.A’ की रणनीति पर बैठक होने वाली है। बिहार में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में बाबा साहब की चर्चा हो रही है। ‘डीएसएस से बीजेपी और आरएसएस को डर लगता है’। उन्होंने कहा कि बिहार सूखे से जूझ रहा है, किसानों को खेती में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, परंतु सरकार किसानों को हर संभव मदद कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen