बांग्लादेश में बढ़ती गर्मी और बिजली की कमी के साथ साथ आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा हैं। बिजली की कमी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार घट गया है।बिजली के सप्लायरों ने कोयले की सप्लाई रोक दी है। कब तक बिजली संयंत्रों की चालूबंदी की स्थिति चलेगी अभी तक अस्पष्ट है। बांग्लादेश के बिजली राज्य मंत्री नसरुल हमीद के अनुसार बांग्लादेश में इस समय 2,500 मेगावाट बिजली की कमी होने के कारण ग्रामीण इलाकों में दस घंटों तक की लोडशेडिंग कराई जा रही है। हालही के 41 डिग्री सेल्सियस गर्मी में बहत से लोगों को बीमारियों से जूझना पड़ा। इस स्थिति में सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।