पिछले पांच सालों में केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार में 2700% के मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। उन्होंने 6.90 मेगावाट कैपेसिटी के विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए नए आर्डर प्राप्त किए हैं, जिसमें 4.90 मेगावाट का विंड पावर और 2 मेगावाट का सोलर पावर शामिल है। इसके परिणामस्वरूप, केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 13 रुपए की तेजी दर्ज की गई और उनके शेयर 1.52% की मजबूती पर ₹900 के लेवल को पार कर गए। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले 6 महीने में 106% का बंपर रिटर्न प्रदान किया है, जिसकी मार्केट कैप लगभग 3200 करोड़ रुपए है। आगे भी शेयर में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।
5 साल में 2700% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली केपीआई ग्रीन को मिला बड़ा ऑर्डर
