5 साल में 2700% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली केपीआई ग्रीन को मिला बड़ा ऑर्डर


KPI Green, who gave 2700% multibagger returns in 5 years, gets a big order

पिछले पांच सालों में केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार में  2700% के मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। उन्होंने 6.90 मेगावाट कैपेसिटी के विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए नए आर्डर प्राप्त किए हैं, जिसमें 4.90 मेगावाट का विंड पावर और 2 मेगावाट का सोलर पावर शामिल है। इसके परिणामस्वरूप, केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 13 रुपए की तेजी दर्ज की गई और उनके शेयर 1.52% की मजबूती पर ₹900 के लेवल को पार कर गए। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले 6 महीने में 106% का बंपर रिटर्न प्रदान किया है, जिसकी मार्केट कैप लगभग 3200 करोड़ रुपए है। आगे भी शेयर में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen