कोचिन शिपयार्ड के शेयर 20% उछले, तीन साल में 248% रिटर्न दे चुकी है कंपनी।


Kochin Shipyard shares jumped 20%, company has given 248% returns in three years

कोचीन शिपयार्ड कंपनी के शेयर्स में गुरुवार को अपर सर्किट लगा । एनएसई पर शेयर्स में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है।इंट्राडे कारोबार में मुनाफावसूली के बावजूद भी शेयर 20% की तेजी के साथ बंद हुऐ। कम्पनी के शेयर ने 3 साल में अपने निवेशकों को 248% तक का रिटर्न दिलाया है। कोचीन शिपयार्ड का शेयर NSE पर 20% की मजबूती के साथ 191 रुपये पर बंद हुआ, जिसकी कीमत 1146.15 रुपये प्रति शेयर है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen