शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वेदांता डीमर्जर की घोषणा की गई थी। कारोबार की इस हफ्ते की शुरुआत में वेदांता लिमिटेड ने अपने कारोबार को वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता स्टील एंड फेरस मटेरियल्स, वेदांता बेस मेटल्स और वेदांता लिमिटेड में अलग करने और विविधता लाने की घोषणा की है। साथ ही वेदांत शेयरधारक को उनके प्रत्येक शेयर के लिए नई संस्थाओं का एक शेयर भी दिया जाएगा। विशेषज्ञ के अनुसार, वेदांता के अलग होने के बाद अस्तित्व में आने वाली छह कंपनियों की बुनियादी बातें समान ही रहेंगी।
डीमर्जर के बाद वेदांता के शेयरों में उछाल के बारे में विशेषज्ञ की राय जानिए।
