हमारे पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें एक यात्री विमान लापता हो गया है, लापता विमान में चार भारतीय और तीन जापानी यात्रियों समेत कुल 22 यात्री सवार थे। यह विमान पोखरा से जोमसोम के लिए रवाना हुआ लेकिन कुछ देर बाद एटीएस से इसका संपर्क टूट गया। खबरों के मुताबिक करीब 10:30 बजे विमान का ATS से संपर्क टूट गया था। विमान का रेस्क्यू जारी हो चुका है इसे ढूंढने के लिए नेपाल वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर लगे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमाके की आवाज सुनाई दी है।
जानिए पड़ोसी देश नेपाल में जा रहा एक यात्री विमान कैसे हुआ लापता ?
