किंग चार्ल्स बने ब्रिटेन के नए राजा।


King Charles became the king of Britain New.

शनिवार को चार्ल्स  तृतीय का ब्रिटेन के राजा के रूप में राज्याभिषेक हुआ। यह कार्यक्रम भव्य पैमाने पर आयोजित हुआ जिसमे देश - विदेश से अनेक मेहमान उपस्थति हुए थे। उनकी ताजपोशी पारंपरिक तरीके से हुई जिसमे कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टीन वेल्बी ने उन्हे सैकड़ों वर्ष पुराना राजमुकुट पहनाया, जो शक्ति का प्रतीक है। साथ ही, उनकी पत्नी की भी रानी के रूप में ताजपोशी हुई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस मौके पर बाइबल से संदेश पाठ पढ़ा। ज्ञात हो, चार्ल्स तृतीय 74 वर्ष की आयु में ब्रिटेन के पहले सबसे बुजुर्ग राजा बने है।  

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen