केजीएफ स्टारर यश आज सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा नाम बन गया है। केजीएफ फिल्म में अभिनेता यश का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि ये रातों-रात स्टार बन गए। बता दे अभिनेता 8 जनवरी को पूरे 37 साल के हो गए हैं। इन्होंने मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, गुगली, मास्टर पीस जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन इन्हें असली पहचान केजीएफ से ही मिली है।
37 साल के हुए केजीएफ फेम यश।
